सरकार ने सभी पेंशन वालों के खाते में डाले 1000 रुपये कैसे पता करें
जैसा आप सभी जानते है कोरोना वायरस की वजह से हमारे देश में 21 दिन का लॉक डाउन चल रहा था जो कि बड़ा कर 40 दिन का कर दिया गया है। इसी लॉक डाउन की वजह से सरकार के द्वारा मजदूर, गरीब, दिव्यांग, विधवाओं सभी के लिए कुछ न कुछ राशि प्रदान करने की घोषणा करी थी।
सरकार ने भेजे सबको रुपये
कोरोना वायरस की वजह से चल रही इन परेशानियों को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी ने 26 मार्च को गरीब कल्याण योजना के जरिये 1.70 लाख करोड़ रुपये सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा करी करी थी।
इसी गरीब कल्याण योजना के जरिये सभी को राहत पैकेज के तहत राशि प्रदान की गई है।
ये भी देखें- बिहार में किस किस को मिलेंगे 1000 रुपये
अब तक कितने लोगों को कितने रुपये भेजे गए
वित्तमंत्रालय के अनुसार अभी तक लगभग 31करोड़ से ज्यादा लोगो को 28हजार करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है। इसमें सभी को पैसा दिया गया है चाहे वो निर्माण कार्य से जुड़े लोग हो, पीएम किसान योजना, जनधन खाताधारक हो या फिर दिव्यांग , वृद्धा पेंशन सभी को पैसे भेजे गए है जिनके पैसे नहीं आये है उनको भेजे जा रहे है
वित्तमंत्रालय के द्वारा बताया गया यह आंकड़ा 10 अप्रैल तक का है
आइये जाने किस किस के वृद्धा पेंशन खाते में 1000 रुपये डाले गए है
स्टेप बाई स्टेप जानते है
1. सबसे पहले आपको वृद्धा पेंशन की ऑफिसियल साइट पर जाना है
http://sspy-up.gov.in/IndexOAP.aspx
2. आपके सामने पेज खुल जाएगा वहां आपको पेंशन सूची 2020-2021 पर click करना है।
आपके सामने जो पेज खुलेगा आपको उसमें जनपद की लॉस्ट खुल जाएगी
3. जनपद पर click करते ही आपके सामने 2 लिस्ट आ जाएंगी 1 नगर निकाय की और 1 ग्रामीण की आप जिसमे आते है उसमें जाकर click करें
जैसे आप click करेंगे आपके सामने नया page खुलेगा और उसमे आपके ग्रामीण में या नगर में जितने लोग है आपको दिखा देगा।
यहाँ जो नंबर दिखाई दे रहा है उसपे click करने पर आपको सभी के नाम दिखाई दे जायँगे
![]() |
Lockdown पेंशन लिस्ट 1000 रुपये |
जिसके account में 1000 रुपये भेजे गए है आपको पूरा ब्यौरा मिल जाएगा
वृद्धा पेंशन के खाते में आये 1000 रुपये लिस्ट यहाँ देखे 1000 रुपये list
Mere account mein abhi tak Paisa Nahin Aaya Hai To Mujhe paise apply karna hoga main powerloom chalata hun Malegaon Maharashtra
rajsathan valo ki list ka kese pta lgega